नॉएडा के सरकारी स्कूलों में खेलकूद की सामग्री खरीदी जाएगी
नोएडा। कोरोना महामारी के बीच लंबे समय बाद सरकारी स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही हैं। इसके लिए जल्द ही विभाग खेलकूद का सामान खरीदेगा। प्राथमिक विद्यालयों में पांच हजार और जूनियर हाईस्कूल में दस हजार रुपये खेलकूद का सामान खरीदा जाएगा।
वर्ष 2020 से कोरोना संक्रमण के चलते सरकारी विद्यालय बंद थे, लेकिन अब स्थिति सामान्य होने के बाद स्कूल फिर से खुल गए हैं। वहीं, शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्णय लिया है। जिले में 511 परिषदीय विद्यालय हैं, जिनमें 92 हजार विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। बताया जाता है कि प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की समिति खेल सामग्री की खरीदारी करेगी। जिन विद्यालयों में खेल के मैदान हैं, वहां क्रिकेट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और जहां मैदान नहीं हैं वहां इनडोर गेम्स शतरंज, लूडो, और कैरम आदि सामग्री खरीदी जाएगी। जिला स्तर पर बीएसए की अध्यक्षता में तीन सदस्य कमेटी खेलकूद सामग्री की जांच करेगी। सभी स्कूलों को 30 नवंबर तक खेलकूद सामग्री की खरीदारी करनी होगी। इस मामले में बीएसए धर्मेंद्र सक्सेना का कहना है कि पारदर्शिता के साथ खेल सामग्री की खरीदारी कराई जाएगी।