अपराधगाजियाबाददिल्ली/एनसीआर

दो घंटे में योगी के दो बड़े एक्शन: सोनभद्र में डीएम टीके शिबू और गाजियाबाद में एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड किया

सीएम पद की शपथ लेने के तुरंत बाद एक्शन में आए सीएम योगी आदित्यनाथ की कार्रवाई का असर दिखने लगा है। यूपी में भ्रष्टाचार को लेकर घिरे अधिकारियों पर योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को सीएम योगी ने एक आईएएस और एक आईपीएस अफसर को सस्पेंड कर दिया है। दोनों अफसरों पर भ्रटाचार के आरोप लगे हैं। दोनों अफसरों की शिकायतें विधानसभा चुनाव से पहले भी हो चुकी हैं। सीएम योगी की इस कार्रवाई से यूपी के अन्य अफसरों में हड़कंप मचा है।

मंत्रियों और विधायकों को मीटिंग में निर्देश देने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना रुख अब अफसरों की तरफ कर दिया है। सीएम योगी की नजर उन अफसरों पर टिकी है जिनके खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं। बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई करते हुए एक आईएएस और एक आईपीएस अफसर को सस्पेंड कर दिया है। सीएम योगी ने सोनभद्र के डीएम और गाजियाबाद के एसएसपी को तुरंत सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है। इन दोनों अफसरों पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं। सोनभद्र डीएम टीके शिबू पर खनन और भ्रटाचार के मामले में कार्रवाई की गई है। इनके खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने कई बार शिकायत की है। विधानसभा चुनाव से पहले भी इन पर कई मामलों में लापरवाही के आरोप लग चुके हैं। वहीं गाजियाबाद एसएसपी पवन कुमार के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही और अपराध नियंत्रित करने में विफलता चलते कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button