बालकनी से कूदकर साफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या
नोएडा संवाददाता, थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्रांतर्गत सेक्टर-168 स्थित गोल्डन पार्क सोसाइटी के टावर की 20वी मंजिल की बालकनी से शुक्रवार रात्रि को साफ्टवेयर इंजीनियर ने कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय नमन मदान पुत्र अनिल मदान सेक्टर-15 सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है। जो वीवान कंपनी बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। और अपनी महिला मित्र के पास आया था। 3 फरवरी 2023 को रात्रि 9 बजे नमन मदान ने अपार्टमेंट की 20वी मंजिल की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा आत्महत्या के संबंध में इंजीनियर की महिला मित्र से गहनता से पूछताछ कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।