दिल्ली/एनसीआरनोएडा

समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गर्म कपड़े, मास्क और बच्चों को बांटी खाद्य सामग्री

नोएडा। समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आज सेक्टर 93 की झुग्गी बस्ती में गरीबों व जरूरमंदों को गर्म कपड़े बांटकर नया वर्ष मनाया। साथ ही संस्था की राष्ट्रीय महासचिव श्वेता त्यागी और कोषाध्यक्ष सुषमा अवाना ने कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए मास्क, सेनीटाइजर और बच्चों को खाने की सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था गरीबों और जरूरतमंदों के प्रति पूरी तरह से समर्पित है।
राष्ट्रीय महासचिव श्वेता त्यागी ने बताया कि ‘समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया’ एक सामाजिक संस्था है और शिक्षा, संस्कार, संस्कृति और समाज के लिए पूरे देश में कार्य करती है। इसके कार्यकर्ता सामूहिक रूप से मजदूरों, गरीबों, अशिक्षितों और असहाय लोगों के बारे में पता करते हैं और फिर उनकी जरूरत के हिसाब से सहायता व सहयोग किया जाता है। वहीं कोषाध्यक्ष सुषमा अवाना ने कोरोना के प्रति लोगों को आगाह करते हुए कहा कि एक बार फिर यह महामारी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में हम सभी को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही हमारी परेशानी बढ़ा सकती है। कार्यक्रम में अनिता शर्मा, सुषमा झा, सरस्वती राय, विष्णु गुप्ता, रंजना, कोमल, निशा, जूही, राधारमण, राहुल अवाना आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights