अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

बुलंदशहर: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के छह बदमाश पकड़े, दस बाइक और अवैध हथियार बरामद

डिबाई पुलिस ने अंतर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की दस बाइक, एक कटी हुई बाइक, वाहनों के पार्ट्स, औजार और तमंचे-कारतूस आदि सामान बरामद हुआ है। बदमाशों द्वारा चोरी के वाहन का इंजन और चेसिस नंबर बदलकर उसे कम दामों पर बेच दिया जाता था।

मंगलवार को डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में डिबाई पुलिस की सफलता की जानकारी दी। डीआईजी ने बताया कि बीती रात डिबाई पुलिस ने एक सूचना पर धर्मपुर चौराहे पर चेकिंग करते हुए अतरौली की तरफ से आते दो बाइकों पर सवार चार आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। इन आरोपियों के पास से बरामद बाइक चोरी की निकली, जबकि उनके पास से एक-एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए। इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर अतरौली रोड पर दबिश देकर अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मौके से आठ बाइक, एक कटी हुई बाइक, बाइकों के पार्ट्स, चाबियों का गुच्छा, पेचकस, रेगमाल आदि सामान बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रामफल पुत्र सौदान सिंह निवासी मुठहैल थाना बरलाअलीगढ़, राजू पुत्र होतीलाल निवासी गांव पैरार थाना बरला अलीगढ़, राजा पुत्र श्यामबाबू निवासी गांव कुढैनी थाना रामघाट बुलंदशहर, भरत सिंह उर्फ गुलशन पुत्र कुशलपाल निवासी गांव शहगढ़ थाना अकराबाद अलीगढ़, रिंकू कुमार पुत्र रामवीर सिंह निवासी किठौली थाना अतरौली अलीगढ़ और गोपाल सिंह पुत्र नौबत सिंह निवासी जिरौली धूमसिंह थाना अतरौली अलीगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने पूछताछ कर सभी आरोपियों का चालान कर दिया है।

अलीगढ़, हाथरस, दिल्ली से चुराते थे बाइक

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा अलीगढ़, हाथरस, दिल्ली में विभिन्न स्थानों से बरामद बाइकों को चुराया गया था। आरोपी रिंकू और गोपाल की बाइक रिपेयरिंग की दुकान है। चोरी की बाइकों के पार्ट्स ग्राहकों को बेचने समेत चोरी की बाइकों के चेसिस और इंजन नंबर बदलकर उन्हें कम दामों पर बेच देते थे।

दो आरोपियों पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

पुलिस की गिरफ्त में आए दो आरोपी राजू और भरत सिंह पर कई-कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी राजू पर मथुरा, अलीगढ़, कासगंज, बुलंदशहर, दिल्ली आदि स्थानों पर 11 मामले दर्ज हैं, जबकि दूसरे आरोपी भरत सिंह पर अलीगढ़, बुलंदशहर एवं दिल्ली में छह मामले दर्ज पाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights