लेप्स हुई पॉलिसी का ब्याज सहित पूरा पैसा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला अभियुक्ता सहित छः अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना फेस वन पुलिस ने लेप्स पाॅलिसी का ब्याज सहित पैसा दिलाने और सस्ती दरों पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली मुख्य अभियुक्ता सहित छः अभियुक्तों को गुरुवार को कम्पनी ए-7 प्रथम तल सेक्टर-10 नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से छः मोबाइल फोन और कालिंग डेटा बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्ता एवं अभियुक्तों की पहचान सलोनी जैन पुत्री संजय जैन निवासी 27/59 विश्वास नगर दिल्ली,दिवाकर शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी आरसी 244 प्रताप विहार खोडा कॉलोनी निकट चमेली देवी स्कूल के पास गाजियाबाद मूल निवासी गांव सुतावर थाना लाहर जिला गोरखपुर, नजफ मेंहदी पुत्र मेंहदी अब्बास निवासी अलाउद्दीन के मकान में वन्दना एन्कलेव खोडा कॉलोनी गाजियाबाद मूल निवासी गांव फाजिलपुर थाना हुसैनगंज जिला शिवान बिहार, विनोद शर्मा पुत्र बालादत्त शर्मा निवासी गंगा विहार गली नंबर 8 खोडा कॉलोनी गाजियाबाद,दीपक झा पुत्र लक्ष्मण झा निवासी पंचशील एन्कलेव भोपुरा गाजियाबाद मूल निवासी ग्राम बैनीपट्टी थाना मधुबनी बिहार, विपिन कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी अलाउद्दीन के मकान में वन्दना एन्कलेव खोडा कॉलोनी गाजियाबाद मूल निवासी गांव मडैया हरसू नंगला थाना मिलक रामपुर के रुप में हुई है। अभियुक्ता एवं अभियुक्तों द्वारा जनता के व्यक्तियों को कॉल करके उनकी लेप्स हुई पॉलिसी को केन्सिल कराकर ब्याज सहित पूरा पैसा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर उनसे फाईल चार्ज व अन्य खर्चे के नाम पर उनसे पैसे ले लेते थे। पॉलिसी पर सस्ती ब्याज दरो पर लोन दिलाने के नाम पर भी लोगो से पैसा हड़प लेते थे। अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि मुख्य अभियुक्ता सलोनी जैन पूर्व में इन्शोरेंस कम्पनी में नौकरी करती थी जहाँ से यह पॉलिसी धारकों का डाटा ले आयी और उसी लिस्ट में से पॉलिसी धारको को कॉल करके धोखाधड़ी करते है।उपरोक्त अभियुक्ता एवं अभियुक्तगण शातिर किस्म के जालसाज अपराधी हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।