बॉलीवुडमनोरंजन

शाह रुख ने जारी किया पठान के दूसरे गाने झूमे जो पठान का फर्स्ट लुक, इस दिन रिलीज होगा सॉन्ग

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म को सोशल मीडिया पर बॉयकॉट का सामना करना पड़ा रहा है. इस बीच मेकर्स ने पठान के दूसरे गाने ‘झूमे जो (Jhoome Jo)’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है जिसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बीच जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है.

विवाद के बीच रिलीज होगा पठान का दूसरा गाना

‘बॉलीवुड के बादशाह’ शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने ‘बेशर्म रंग (Besharama Rang) को लेकर विवाद चल रहा है. साथ ही फिल्म की स्टार कास्ट में शाहरुख और दीपिका पादुकोण के खिलाफ कई शहरों में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है. इस बीच यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही ‘पठान ‘ का दूसरा गाना ‘झूमे जो (Pathaan Second Song)’ रिलीज करने के लिए तैयार है. गाने के फर्स्ट लुक पोस्टर में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी कमाल लग रही है.

कातिलाना अवतार में दिखे शाहरुख-दीपिका

Jhoome Jo के फर्स्ट लुक में शाहरुख खान अपने बालों को बांधे हुए सफेद शर्ट पहनकर सेक्सी लुक देते देख रहे हैं. साथ दीपिका पादुकोण सिल्वर बूट्स के साथ ब्राउन आउटफिट में गजब ढा रही हैं. दोनों एक पीले रंग की विंटेज कार के सामने पोज दे रहे हैं. यह गाना 22 दिसंबर को रिलीज होने वाला है. हाल ही में #AskSRK सेशन में, स्टार ने खुलासा किया था कि, पठान का दूसरा गाना सिंगर अरिजीत सिंह की आवाज में होने वाला है.

बीते दिनों पठान का पहला गाना ‘बेशर्म रंग (Besharam Rang Song) आया था जिसमें दीपिका पादुकोण और शाहरुख के रोमांस ने इंटरनेट पर आग लगा दी थी. गाने के कुछ सीन पर काफी विवाद हुआ था और कई नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई थी और मांग की थी कि दृश्यों को बदला जाना चाहिए. हालांकि, बॉयकॉट को ठेंगा दिखाते हुए ‘किंग खान’ ‘फीफा वर्ल्ड कप 2022’ तक में फिल्म का प्रमोशन कर चुके हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights