शाहरुख खान (Shahrukh Khan) काफी अरसे बाद किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की चर्चा काफी समय से हो रही है. वैसे तो ये फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज होने वाली है लेकिन फिल्म से जुड़े कई अपडेट सामने आते रहते हैं. अब इस फिल्म से जुड़ा एक ऐसा अपडेट सामने आ रहा है जिसे जानकर आप दांतों तले ऊंगली दबा लेंगे. दरअसल, शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ (Pathan) के रिलीज होने से काफी वक्त पहले ही इस फिल्म के डिजिटल राइट्स बिक (Digital Rights Sold) गए हैं लेकिन इसकी रकम आपको चौंका देगी.
एमेजॉन प्राइम वीडियो के साथ इतने करोड़ में हुई डील
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ इन दिनों चर्चा में है. इस फिल्म से काफी समय बाद शाहरुख खान फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में एक बार फिर से वो दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे. दोनों एक साथ ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. लेकिन अब खबर है कि फिल्म ‘पठान’ के डिजिटल राइट्स बिक गए हैं और वो भी करोड़ों में. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट की मानें तो, इस फिल्म के डिजिटल राइट्स की बिक्री मोटी रकम में हुई है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के लिए बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म से बात की गई है और इसके बाद फिल्म निर्माताओं ने ‘पठान’ के डिजिटल राइट्स को तकरीबन 210 करोड़ रुपये में बेचा है. और इस फिल्म के डिजिटल राइट्स की डील एमेजॉन प्राइम वीडियो ने की है.
शाहरुख खान की इस फिल्म में पहली बार कई सारे स्टार्स एक साथ नजर आने वाले हैं. इनमें शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम, सलमान खान, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. ‘जीरो’ के बाद शाहरुख खान की ये पहली फिल्म है. अपने बेटे आर्यन खान के ड्रग केस के चक्कर में उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग को बीच में ही छोड़ दिया था. लेकिन मामला सुलझने के बाद वो फिर से इस फिल्म की शूटिंग पर वापस चले गए थे, जहां से कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं.
कई फिल्मों में आएंगे शाहरुख खान नजर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शाहरुख खान के पास इन दिनों कई सारी फिल्में लाइन-अप हैं. चर्चा है कि शाहरुख डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म ‘लॉयन’ और राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में भी नजर आएंगे. इन दोनों फिल्मों के अलावा शाहरुख खान, आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री- द नांबी’ में कैमियो करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा वो काजोल के साथ करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी कैमियो करते हुए नजर आएंगे.