नेपाल से युवतियों को उत्तर प्रदेश ले जाने की फिराक में शामिल सात मानव तस्कर गिरफ्तार  - न्यूज़ इंडिया 9
अपराध

नेपाल से युवतियों को उत्तर प्रदेश ले जाने की फिराक में शामिल सात मानव तस्कर गिरफ्तार 

बिहार। मोतिहारी में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम और एसएसबी 47वीं बटालियन ने गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल बॉर्डर से सात मानव तस्करों को गिरफ्तार किया। ये तस्कर नेपाल से युवतियों को बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश ले जाने की फिराक में थे। अभियान के तहत बट्टा चौक रक्सौल पर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोका गया, जिसमें दो लड़कियां, दो महिला तस्कर और पांच पुरुष सवार थे। पूछताछ के लिए सभी को रक्सौल थाना लाया गया। इस संयुक्त अभियान में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर और स्वच्छ रक्सौल टीम शामिल रही। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

उक्त सूचना के आधार पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम एवं प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी और स्वच्छ रक्सौल के संयुक्त आभियान के तहत बट्टा चौक रक्सौल से एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोका गया। मानव तस्करी के संदेह के आधार पर स्कॉर्पियो पर सवार सभी 9 लोगों को पूछताछ के लिए रक्सौल थाना लाया गया। जिसमें दो लड़की सहित दो महिला तस्कर एवं पांच पुरुष सवार थे। दोनों नेपाली युवतियों की पहचान एक पर्सा जिला नेपाल व दूसरी रौतहट जिला नेपाल के रूप में की गई।

पूछताछ में एक लड़की ने बताया कि मेरे जीजा के दोस्त नेपाल के दिनेश साह और संजीत कुमार यादव ने छपरा बिहार में लक्ष्मी पूजा में बैठने के लिए बोला। हमें एक दिन के लिए जाना था। उसके लिए हमें पंद्रह हज़ार रुपये देने की बात कही गई थी। पूजा में शामिल होने के लिए पहले कुछ प्रक्रिया करने की बात कही गई थी, जिसमें मेरी इंची टेप से लंबाई चौड़ाई तथा मेरी शरीर का नाप लेते हुए वीडियो भेजने के लिए बोला गया था। हमने वीडियो बना कर दिनेश साह को भेजा था। उनके द्वारा छपरा के जितेंद्र और राजेश कुमार को भेजा गया। उनके द्वारा सिराज खान नामक व्यक्ति जो कुशीनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाला है। उसके पास लड़कियों का वीडियो भेजा जा रहा था। सिराज खान द्वारा राजेश कुमार को लड़कियों को लाने के लिए दस हज़ार रुपये एडवांस के रूप में भेजा गया था। लड़कियों से नाप लेते हुए का वीडियो राजेश कुमार और जितेंद्र कुमार के मोबाइल में कई जगहों से आ रहा था। ये दोनों सभी वीडियो को सिराज खान को भेज रहे थे। रास्ते में किसी को शक नहीं हो इसके लिए राजेश कुमार और जितेंद्र कुमार ने छपरा की रहने वाली दो महिलाओं को पैसा का लालच देकर अपने साथ लेकर आया था। इन महिलाओं को कुशीनगर तक लड़कियों को पहुंचाने का जिम्मेवारी मिली थी।

दोनों नेपाली युवतियों ने बताया कि हमें सिर्फ़ पता था छपरा जाना है। रक्सौल आने के बाद बोले कुशीनगर उत्तर प्रदेश जाना है। हमने बोला तो कहा कल तुम्हें वापस आ जाना है। इस तरह से नेटवर्किंग बनाकर लड़कियों को मानव तस्करी में संलिप्त किया जा रहा है। सभी मानव तस्कर के ऊपर सामाजिक संस्था स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह द्वारा रक्सौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button