अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को दी गई स्कॉलरशिप व पुरस्कार

एएमजीआर ट्रस्ट ने छात्रों को दी स्कॉलरशिप व पुरस्कार

नोएडा। सेक्टर 62 स्थित है एवियर एजुकेशन हब में एएमजीआर द्वारा स्कॉलरशिप एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुआ जिसमें अतिथि के रुप में पूर्व विधायक मदन चौहान, डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एन. पी. सिंह, नोएडा कमिश्नरेट से एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी, नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी डॉ अविनाश त्रिपाठी, एचएसए के संस्थापक संजय महापात्रा द्वारा प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
एएमजीआर ट्रस्ट के संस्थापक संतोष कुमार ने बताया कि हमने 150 स्कूलों में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसको हमने 6 ग्रुप में कक्षा 1 से 2, कक्षा 3 से 4, कक्षा 5 से 6 कक्षा, 7 से 8, कक्षा 9 से 10, कक्षा 11 से 12 में बांटा था।
प्रत्येक ग्रुप के लिए प्रथम पुरस्कार ₹10000 द्वितीय ₹5000 तृतीय ₹2000 स्कॉलरशिप के रूप में दिए गए, इसी के साथ साथ 10 सांत्वना पुरस्कार व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट और मेडल दिए गए। सभी बच्चों को 2 महीने की फ्री ऑनलाइन क्लास भी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कॉलरशिप के पैसे बच्चों के स्कूल में जमा कराए जाएंगे ताकि शिक्षा में कुछ मदद की जा सके।
इस अवसर पर बच्चों के साथ उनके परिजन और स्कूलों से अध्यापक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button