पत्नी की हत्या करने वाला 20,000 रूपये का इनामी अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान छोटा डी पार्क सेक्टर-62 नोएडा से आपसी झगड़े में अपनी पत्नी की हत्या करने वाला 20,000 रूपये के इनामी वांछित अभियुक्त सूरज पुत्र कुंवर निवासी ग्राम वोहना थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ वर्तमान पता के-25 ग्राम विशनपुरा थाना सेक्टर-58 नोएडा को मुठभेड़ के उपरांत शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में उपरोक्त अभियुक्त पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर मय एक कारतूस जिन्दा और बिना नंबर प्लेट की एक स्कूटी बरामद की है।गौरतलब है कि वादी मुकदमा ने दिनांक 10 जनवरी 2023 को थाना सेक्टर-58 नोएडा पर सूचना अंकित करायी कि मेरी पत्नी के मामा की लड़की अपने पति सूरज के साथ रह रही थी। दोनों पति पत्नी मे छोटी छोटी बात पर रोज झगड़ा होता था लगभग सात दिन से इनके कमरे का ताला बन्द था। 9 जनवरी 2023 को हमने देखा अंजली के कमरे से खून बाहर आ रहा था जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा ताला तोड़कर देखा तो अंजली का शव कमरे मे था। दोनों पति पत्नी मे झगड़ा हुआ था जिसपर सूरज अपनी पत्नी को मारकर ताला बन्द कर के फरार हो गया। इस सूचना पर थाना सेक्टर-58 नोएडा पर मुकदमा अपराध संख्या 19/2023 धारा 302 भादवि के तहत पंजीकृत किया गया।जिसमें सूरज फरार चल रहा था।पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी के चरित्र पर संदेह होने पर मेरा पत्नी के साथ झगड़ा हुआ जिसपर मैने तवा उठाकर अपनी पत्नी के सिर पर दो-तीन बार मार दिया। जिससे वह बेहोश हो गयी तो मैने हाथ से उसका गला दबा दिया और जब वह मर गयी तो मैं बाहर से ताला लगाकर भाग गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।