ग्रेटर नोएडा
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनों ने वृद्धाश्रम में दवाइयां व अन्य सामान किया भेंट
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा दनकौर-झाझर रोड स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम में दवाईयां एवं अन्य किचन से सम्बंधित आवश्यक सामान भेंट किया । सामान के लिए रो0 पुनीत शुक्ला जी व रो0 हरवीर मावी जी का सहयोग रहा।
पूर्व अध्यक्ष रो.एम.पी.सिहं ने बताया कि आश्रम में 60 से अधिक वृद्ध लोग रह रहे है जिन्हें दवाइयों के साथ बीपी की मशीन, किचन संबंधित सामान जिसमे 3 कुकर व 50 लीटर के 3 ताश भेंट किये गये।
इस अवसर पर क्लब के असिस्टेंट गवर्नर विनोद कसाना, पूर्व अध्यक्ष एमपी सिंह,सौरभ बंसल, के. के.शर्मा, अमित राठी, विजय शर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे |