ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
रोटरी क्लब व रोटरेक्ट क्लब ने लगाये फलदार व छायादार पौधे
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा व रोटरेक्ट क्लब ऑफ गलगोटिया कॉलेज (रोटरी क्लब दिल्ली साउथ) द्वारा गलगोटिया कॉलेज में आज सोमवार को वृक्षारोपण किया गया।
क्लब अध्यक्ष अतुल जैन ने बताया कि जुलाई के महीने में क्लब द्वारा पौधारोपण किया जाता है उसी क्रम में गलगोटिया कॉलेज में जामुन, अमरूद, टीक, नीम व आम के पौधे लगाए गए।
पौधारोपण में डीन डॉ अंसार अंजुम , डॉ राजीव नाथ, डॉ मोहम्मद काशिफ, डॉ विपिन श्रीवास्तव एवं डॉ गौरी कटिहार, रोटरेक्टर आशीष कुमार गुप्ता, इंदु बनर्जी और रोटरी क्लब से रो0 सौरभ बंसल, रो0 एम पी सिंह रो0 ब्रिज मोहन गोयल, शैलेश वार्ष्णेय, कुलदीप शर्मा, ऋषि अग्रवाल, राहुल मित्तल, रणजीत सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।