खेलमनोरंजन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित नहीं शिखर होंगे कप्तान, ये है वजह

भारतीय टीम के सीनियर ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एक बार फिर टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. साउथ अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत दौरे पर आ रही है और यहां वह 3-3 वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के सूत्रों ने जानकारी दी है कि धवन को एक बार फिर वनडे सीरीज की कमान सौंपी जाएगी.

धवन को कप्तानी देने का मतलब साफ है कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल सिलेक्टर्स चाहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले टी20 टीम के खिलाड़ियों को सिर्फ टी20 फॉर्मेट में ही खिलाया जाए और उन्हें वनडे फॉर्मेट से दूर रखा जाए. इससे खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट भी हो सकेगा और वह एक ही फॉर्मेट पर अपना फोकस बनाए रखेंगे.

टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी वनडे सीरीज में टीम के साथ नहीं होंगे और पिछली कुछ वनडे सीरीज की तरह यहां भी एनसीए के चीफ और पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) यहां कोच की भूमिका में निभाएंगे.

टी20 वर्ल्ड कप का 8वां संस्करण इस बार 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा, जो 13 नवंबर तक खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगर वनडे सीरीज की हम बात करें तो यह 6 अक्टूबर से शुरू होगी. ये मैच लखनऊ, रांची और दिल्ली में खेले जाएंगे.

दोनों टीमें इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेंगी, जिसकी शुरुआत 28 सितंबर से हो रही है. पहला टी20I मैच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में होगा, जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला चार अक्टूबर को होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button