खेलमनोरंजन

डेविड वार्नर को एक ही ओवर में मिले 3 जीवनदान, स्टंप पर जा टकराई गेंद लेकिन नाबाद लौटे

नवी मुंबई:आईपीएल 2022 का 58वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 6 विकेट पर 160 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी दिल्ली को पहले ही ओवर में झटका लगा। सलामी बल्लेबाज श्रीकर भरत खाता खोले बिना आउट हुए, लेकिन इसके बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) और मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने शतकीय साझेदारी बनाकर अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।

वॉर्नर एक ओवर में तीन जीवनदान

दिल्ली के लिए मिशेल मार्श ने धीमी शुरुआत के बाद तेजी से रन बनाए, लेकिन डेविड वॉर्नर दूसरी छोर पर जूझ रहे थे। राजस्थान के लिए 9वां ओवर युजवेंद्र चहल लेकर आए। दूसरी गेंद पर वॉर्नर ने डीप स्क्वायर लेग की तरफ खेला और उन्हें 6 रन मिले। लेकिन राजस्थान के पास उनका विकेट लेने का मौका था। वहां फील्डिंग कर रहे देवदत्त पड्डिकल आगे आ गए। इसके बाद वे उछले लेकिन गेंद तक नहीं पहुंच पाए। वे अगर बाउंड्री लाइन के पास खड़े होते तो कैच लपका भी जा सकता था।

अगली गेंद पर बटलर ने छोड़ा कैच

वॉर्नर ने अगली गेंद पर एक बार फिर बड़ा शॉट लगाया। इस बार गेंद उनके बल्ले पर सही तरीके से नहीं आई और लॉन्ग ऑफ के तरफ गई। जोस बटलर गेंद तक पहुंच गए थे लेकिन वे कैच नहीं लपक पाए। इस सीजन में बटलर ने कई बेहतरीन कैच लिए हैं, लेकिन यह गेंद उनके हाथ से निकल गई और वॉर्नर को लगातार दो गेंद पर दो जीवनदान मिल गया।

अंतिम गेंद पर बाल-बाल बचे

ओवर की अंतिम गेंद पर डेविड वॉर्नर को फिर जीवनदान मिला। युजवेंद्र चहल की लेग स्पिन उनके बल्ले को छकाते हुए निकल गई और लेग स्टंप पर जाकर लगी। लेकिन यहां भी वॉर्नर को किस्मत का साथ मिला। विकेट पर गेंद लगने के बाद भी गिल्लियां नहीं गिरीं। स्टंप्स की लाइट भी जली थी। यह देखकर चहल को भरोसा ही नहीं हुआ। एक ओवर में तीन जीवनदान मिलने के बाद वॉर्नर ने 41 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया और उनकी टीम को जीत दिलाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button