गाजियाबाददिल्ली/एनसीआर

पूर्वांचल भवन पर गणतंत्र दिवस मनाया गया

पूर्वांचल भवन पर गणतंत्र दिवस मनाया गया बहन मृगलानी सिंह द्वारा
पुरविया जन कल्याण परिषद (रजिo)के तत्वाधान मे गाजियाबाद के सभी पूर्वांचल समाज के प्रतिनिधि मंडल व दलित सेना ने मिलकर पूर्वांचल भवन अर्थला मोहन नगर पर भवन के प्रांगण मे मुख्य अतिथि श्रीमति मृणालिनी सिंह जी सुपुत्री डा जनरल श्री वी के सिंह संसद व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झण्डा फहरा कर देश के शहीदो को याद कर उनको नमन किया और संविधान के निर्माता को नमन कर सभी उपस्थित गणमान्य लोगो ने राष्ट्रीय गान एव माॅ सरस्वती व भारत माता की जय के जयघोष के साथ जरूरत मंदो को कम्बल वितरण किये गये ,इस अवसर पर पूर्वांचल भवन और उत्तरांचल भवन निर्माण सांस्कृतिक सभ्यता के साथ भवन निर्माण होगा । उपस्थित सर्व श्रीमति मृणालिनी सिंह जी , पूर्व मंत्री उत्तराखण्ड सच्चिदानंद पोखरियाल , पं राकेश तिवारी,सच्चिदानंद साधू,नरसिंह तिवारी,तिलक राम पाण्डेय, राम सिंह, मनोज मुंगेरी, जितेन्द्र प्रजापति, पार्षद पिंटू सिंह, सुजीत गिरी,एस के झां,राम प्यारे यादव, अनिल सिंह, अरूण ओझा, गणेश सिंह, सुरेंद्र भारती, पूणम कौशिक ,कंचन तिवारी,हेमा देवी,विनोद अकेला,मनोज निराला,आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे,,अंत मे तिलक राम पाण्डेय ने सभी का अभिवादन करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया व मिष्ठान वितरण किया गया तत्पश्चात सुरुचि व्यंजन लिट्टी चोखा खाकर सभी ने आनंद लिया,, सभी कार्य की व्यवस्था मनोज मुंगेरी जी के नेतृत्व मे हुआ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights