ग्रेटर नोएडा

सिरफिरे युवक द्वारा एक महिला पर एसिड फैंक कर उसे झुलसा देने की घटना के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया

नोएडा में गत गुरुवार को एक सिरफिरे युवक द्वारा एक महिला पर एसिड फैंक कर उसे झुलसा देने की घटना के विरोध में आज संगठन सदस्यो ने नोएडा ईकाई के नेतृत्व में महिला सुरक्षा को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र कुमार को महिला सुरक्षा को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए नोएडा प्रभारी रेणुबाला शर्मा ने कहा कि महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाएं होना महिलाओं के प्रति घृणित सोच को दर्शाता है जो समाज को कटघरे में खड़ा करने के साथ साथ महिलाओं की सुरक्षा पर भी एक प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है । वहीं नोएडा महानगर एवं देहात अध्यक्ष वन्दना शर्मा और पूजा अवाना ने ऐसा घृणित कृत्य करने वाले आरोपी पर कठोरतम कारवाई करने की मांग करते हुए कहा कि प्रतिबंधित ज्वलनशील पदार्थ एसिड लोगों को किस प्रकार सहजता से उपलब्ध हो जा रहा है इसकी जांच कर एसिड की बिक्री करने वालों के खिलाफ भी कारवाई किये जाने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंची सर्वाइवर्स (एसिड पीड़िताएं) रितु-अंशु और रानी ने घटना पर रोष जताते हुए कहा कि हमने झेला है कि यह कितना दर्दनाक और भयावह है एसिड अटैक से मिला बदसूरती का दर्द जीने की सारी इच्छाएं छीन लेता है उन्होंने प्रशासन से एसिड अटैक पीड़िता को हरसंभव आर्थिक मदद और उचित इलाज मुहैया कराने की मांग की। सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र कुमार ने हरसम्भव कारवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संस्थापक डा राहुल वर्मा, रणवीर चौधरी, विजय तंवर, रेखा शर्मा, मीना गौतम, रेहाना सैफी, उमा जायसवाल, शिल्पा, रागिनी, प्रियंका गुप्ता और शोभना आदि सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights