भारतीय किसान संगठन एकता के जिला अध्यक्ष प्रमोद चौधरी ने कालोनीवासियों की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा
विजय नगर अम्बेडकर नगर NH-9 से सटे सर्विस रोड पर मोहल्ले में एक लगभग 8 फ़ीट चौड़ा नाला बना हुआ है। जो लगभग पिछले 4 साल से पूर्ण रूप से ऊपर तक भरा हुआ है और जगह जगह से क्षतिग्रस्त है, जिस कारण दर्जनों कालोनियों के गन्दे पानी की निकासी पर प्रभावित होती है, बरसात का मौसम आने पर उक्त स्थिति और भी भयावह हो जाती है। पिछले मानसून के मौसम में अम्बेडकर नगर मोहल्ला के दर्जनों मकानों में दरारे आ गयी थी व कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे जिस कारण कई लोगो को यहां से पलायन करना पड़ा था।
उक्त नाले के समानांतर एक और छोटा नाला बनाया गया है जिसके दूसरे छोर पर जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण उक्त नाला भी पूर्ण रूप से भरा हुआ है और गंदा पानी उल्टा कालोनी को ओर आ रहा है और उक्त नाले से सटी हुई कई फैक्ट्रियों की दीवारें है जो कभी भी गिर सकती है जिससे कोई भी बड़ी दुर्घटना कभी भी हो सकती है।
निगम के कर्मचारी व अधिकारीगण आते है मात्र औपचारिकता करके चले जाते हैं, समस्या वैसी की वैसी ही बनी हुई है।
जनहित में निर्माण विभाग द्वारा छोटे नाले को डूंडाहेड़ा के पास वाले कट के पास बड़े नाले से जोड़कर” गंदे जल की निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था कराने की कृपा करें भारतीय किसान संगठन एकता सदैव आपका आभारी रहेगा अगर ऐसा नहीं होता है तो भारतीय किसान संगठन एकता कालोनीवासियों के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी