थाना सेक्टर 63 पुलिस ने जुआ खेल रहे छः अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर 63 पुलिस ने जुआ खेलने वाले छः अभियुक्तों राजु पुत्र सुखवीर निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना सेक्टर 63 गौतमबुद्धनगर, कैलाश पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना सेक्टर 63 गौतमबुद्धनगर, निहाल जायसवाल पुत्र विपिन जायसवाल निवासी मंगल बाजार ग्राम निठारी थाना सेक्टर 20 गौतमबुद्धनगर, विपिन कुमार पुत्र रामबाबू निवासी विक्रम उर्फ आशु का किराये का मकान ग्राम वाजिदपुर थाना सेक्टर 63 गौतमबुद्धनगर, अजय पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना सेक्टर 63 गौतमबुद्धनगर, विजेन्द्र सिहं पुत्र फूलसिंह निवासी लोकप्रिय विहार खोड़ा कॉलोनी थाना खोडा को देशी शराब के ठेके के पीछे ग्राम वाजिदपुर से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 52 ताश के पत्ते और 4,030 रुपये नगद बरामद किए हैं।उपरोक्त सभी अभियुक्तगण इकठ्ठा होकर जुआ खेल रहे थे।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।