अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
थाना सेक्टर 49 पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर 49 पुलिस ने शनिवार को बरोला टी प्वाईंट के पास से अभियुक्त रिंकू उर्फ रवि पुत्र फ्रेडीलाल निवासी ग्राम गोकुलपुर थाना पिलवा जिला एटा हाल पता धर्मवीर का मकान यादवनगर बम्हैटा लाल कुँआ जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाईकिल पल्सर नंबर यूपी13 बीआर 5969, दो मोबाईल फोन और एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर मय दो कारतूस जिन्दा बरामद किए हैं।अभियुक्त का एक साथी नरेन्द्र उर्फ नितिन पुत्र सरजीत निवासी ग्राम सर्फाबाद थाना सैक्टर 113 नोएडा मौके से फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है।जिसके विरूद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।