बिहार। समस्तीपुर में एक युवक की जमीनी विवाद को लेकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर चकमहेसी थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान नामापुर खेड़ी गांव के श्याम राय के पुत्र सोनू कुमार (22) के रूप में की गई है। मृतक के पिता श्याम राय ने बताया कि गांव के ही रामबली राय ने करीब 25 वर्ष पूर्व तीन कट्ठा जमीन रजिस्ट्री को लेकर उनसे पैसा लिया था। जिसके बाद जमीन पर इनका कब्जा था। यह जोत आदि कर रहे थे, लेकिन रामबली राय द्वारा उक्त जमीन को अब तक रजिस्ट्री नहीं किया गया था। एक माह पूर्व गांव के निर्मल राय ने ही उक्त जमीन की रजिस्ट्री करा ली, इसके बाद विवाद शुरू हो गया।
बुधवार को निर्मल राय अपने लोगों के साथ उक्त जमीन को जोतने के लिए दिन के करीब दो बजे पहुंचे। सभी हरवे हथियार से लैस थे, डर से यह लोग वहां नहीं गए। रात में वह अपने परिवार के साथ उक्त जमीन पर लगी घास काटने वाली मशीन को खोलकर अपनी जमीन में ले जा रहे थे, इसी दौरान निर्मल राय के अलावा चंदन राय, रामबली राय राज निवास राय आदि लोगों ने इन लोगों को घेर लिया और लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद यह लोग वहां से भागने लगे, लेकिन इनका पुत्र सोनू उन लोगों के बीच घिर गया। इसके बाद लोगों ने मिलकर उनके सर पर रॉड से प्रहार किया। जिसके कारण इसका सिर फट गया। बाद में वहां से उठाकर किसी तरह उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।