रंजिश के चलते युवक की जिंदा जलाकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तर प्रदेश

रंजिश के चलते युवक की जिंदा जलाकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मैनपुरी। बिछवां कस्बा के एक युवक की परतापुर के प्रधान ने जिंदा जलाकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के पीछे प्रधान से चली आ रही पुरानी रंजिश को वजह माना जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। इधर, फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्य जुटाए। अधजले शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। साजिद खां (40) निवासी कस्बा बिछवां, रविवार रात से लापता था। सोमवार सुबह घर से कुछ दूरी पर उसका अधजला शव बरहा में मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। घटनास्थल को सीज करते हुए पड़ताल की गई।

एसपी सिटी राहुल मिठास ने मौके पर जाकर परिजन से बातचीत की। मृतक के पिता मुन्ना खां ने पुलिस को बताया कि भोगांव क्षेत्र की ग्राम पंचायत परतारपुर के प्रधान से न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। उक्त मुकदमे की रंजिश को लेकर ही पुत्र साजिद की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव जलाया है। मृतक साजिद के पिता ने बताया की 19 मार्च 2022 को भोगांव क्षेत्र की ग्राम पंचायत परतापुर के प्रधान भोला यादव की मां के कहने पर पुत्रवधू उनके घर बिरयानी बनाने गई थी। इसके बाद पुत्रवधू नशे की हालत में मिली थी और कुछ दिन बाद लापता हो गई थी।

इस मामले में प्रधान के खिलाफ गैंगरेप सहित अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। करीब चार माह बाद बहू को पुलिस ने उनके कब्जे से बरामद किया था। मुकदमा अभी न्यायालय में विचाराधीन है। इसी मुकदमे में कड़ी पैरवी करने पर बेटे के साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घटनास्थल का निरीक्षण किया तो वहां पर लकड़ी नहीं थी। साथ ही पुलिस का अनुमान यह भी है कि युवक की हत्या कहीं और की गई। गांव के पास बरहा में लाकर पंपसेंट से काला तेल निकालकर पतेल आदि डालकर शव को जलाया गया, ताकि शव की पहचान न हो सके।

आरोपी अपने मकसद में काफी हद तक कामयाब भी हुए। मगर, मृतक के शरीर के कुछ अवशेष पुलिस को मिल गए हैं। यह काफी हद तक जलने से बच गए। मृतक के पिता ने शव की पहचान कर ली। साजिद के अधजले शव से मिलीं हड्डियों का डीएनए परीक्षण होगा। साजिद के पिता के डीएनए से इनका मिलान कराया जाएगा, ताकि यह पुष्टि हो सके कि अधजला मिला शव साजिद का ही था।

साजिद के घर में मातम पसर गया है। गांव वाले इस वारदात को लेकर हैरान हैं। जिसने भी इस सनसनीखेज वारदात के बारे में सुना उसकी रूह कांप गई। बेरहमी से हत्या के बाद शव को जलाने की वारदात पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस का यह मानना है कि इस वारदात को कई लोगों ने मिलकर अंजाम दिया होगा। इधर, पुलिस मृतक के मोबाइल फोन की सीडीआर भी निकलवा रही है। इससे पता लगाया जाएगा कि रविवार रात को उसे किसने फोन कर बुलाया था।

एसपी सिटी राहुल मिठास ने बताया कि पिता की ओर से जो भी तहरीर प्राप्त होगी। उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जिसने भी घटना को अंजाम दिया है, वह बच नहीं पाएगा। अपराधी सलाखों के पीछे होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button