दुकानदार के 3.25 लाख रुपये लेकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नोएडा। सेक्टर-58 पुलिस ने ग्रोसरी की दुकानदार के 3.25 लाख रुपये लेकर भागने वाले को खोड़ा तिराहे से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से करीब 2.37 लाख रुपये बरामद हुए हैं। बाकी रकम उसने खर्च कर दी।
सेक्टर-58 स्थित भाईजी मार्केट में ग्रोसरी की दुकान है। यहां पर पिछले 8-10 साल से प्रदीप कोरी काम करता था। दुकानदार को उस पर काफी भरोसा था। 16 जुलाई को दुकानदार ने उसे 3.25 लाख रुपये देकर गाजियाबाद में दुकान से सामान लाने के लिए भेजा था। इसके बाद वह दुकान पर नहीं पहुंचा और सारे रुपये लेकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे खोड़ा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रदीप मूलरूप से हमीरपुर के गांव हरसुंडी का रहने वाला है। पुलिस ने उससे 2.37 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। बाकी रकम आरोपी ने मौज-मस्ती में खर्च कर दी। पुलिस ने प्रदीप को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।