अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

Meerut Gas Leak: क्लोरीन गैस के रिसाव से लोगों की तबीयत बिगड़ी, इंस्पेक्टर को आए चक्कर, मच गई अफरा-तफरी

 मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कबाड़ दुकान से क्लोरीन गैस के रिसाव के बाद हड़कंप मच गया। मंगलवार- बुधवार की देर रात यह हादसा हुआ। मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस को भी गैस रिसाव के बाद भीषण परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग गैस रिसाव के कारण आखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत जैसी स्थिति का सामना करने लगे। इस दौरान मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर भी लड़खड़ा गए। आनन-फानन में ऑक्सीजन मास्क मंगवाई गई। पुलिसकर्मी ऑक्सीजन मास्क लगाकर ही खड़ा हो पाए। इसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाने और गैस रिसाव पर काबू पाने का अभियान शुरू किया गया। इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी। पुलिस ने इलाके को खाली करा कर गैस रिसाव पर काबू पाया। मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की न्यू शानदार कालोनी का है।

न्यू शानदार कॉलोनी स्थित एक कबाड़ के गोदाम में देर रात क्लीरिन गैस के रिसाव होने से भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। लोगों को अस्पताल भेजते समय इंस्पेक्टर को चक्कर आने लगा। पुलिस को भी सांस लेने में परेशानी हुई। उन्होंने तुरंत आसपास का क्षेत्र खाली करवाया। अधिक परेशानी वाले लोगों को अस्पताल भेजवाया गया। पुलिस की भी हालत बिगड़ती देख अग्निशमन विभाग को बुलाया गया। वह अपने साथ ऑक्सीजन मास्क लेकर आए और बचाव कार्य को शुरू किया गया।

मंडप में बना था कबाड़ का गोदाम

स्थानीय लोगों ने बताया कि न्यू इस्लाम नगर के शानदार कालोनी में शराफत मालिक का मिलन मंडप है। मंगलवार की दोपहर मेरठ विकास प्राधिकरण आधे मंडप को सील कर गया था। वहीं, आधे मंडप में मुस्तकीम ने कबाड़ रखने का गोदाम बना रखा था। यहीं पर गैस रिसाव का मामला सामने आया है।

सेना की नीलामी में सिलेंडर लेने का दावा

मौके पर मौजूद गोदाम मालिक मुस्तकीम ने दावा किया है कि उसने चार सिलेंडर सेना की नीलामी में हासिल किया था। इसे कबाड़ में खरीदा था। उनकी सफाई कराया जा रहा था। उसने दावा किया कि उसे नही पता था, इनमें कोई केमिकल गैस भी है। जब गैस का रिसाव हुआ तो कुछ लोगों के कहने पर पानी के भरे ड्रम में चारों सिलेंडर रख दिए थे।

शिकायत पर पुलिस जांच शुरू

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया पहले भी ऐसे ही कई बार गैस का रिसाव हो चुका है। लोगों ने गोदाम में गलत काम होने की भी शिकायत की। पुलिस ने सेना की नीलामी में सिलेंडर हासिल किए जाने के दावे से संबंधित पेपर भी गोदाम मालिक से मांगे हैं। साथ ही, स्थानीय लोगों की ओर से की गई शिकायत और आरोपों पर जांच भी शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button