पटना पुलिस ने चार फर्जी सिपाही अभ्यर्थियों को किया गिरफ्तार
फिजिकल परीक्षा देने आए अब तक कुल 21 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया जा चुका
बिहार। बिहार पुलिस कांस्टेबल बहाली में फिजिकल परीक्षा देने आए चार अभ्यर्थियों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिहार में धांधली के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान से हुई है। उन पर आरोप है कि वे लोग किसी और के बदले सिपाही बहाली फिजिकल परीक्षा में शामिल होने आये हाई स्कूल मैदान परीक्षा केंद्र आये थे। परीक्षा के दौरान जब बायोमेट्रिक मिलान करने में चेहरा और फिंगर प्रिंट का मिलान नहीं हुआ।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि दो अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक जांच में चेहरे का और दो अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक अटेंडेंस में फिंगर प्रिंट का मिलान नहीं हो पाया। कई बार जांच किये जाने पर एरर बताया जा रहा था। गिरफ्तार किये गए अभ्यर्थियों में लल्लू और गुड्डू कुमार जहानाबाद जिले के रहने वाले हैं, जबकि सारण जिले का गुड्डू राय और पटना जिले के बाढ़ प्रखंड का रोशन कुमार है। बायोमेट्रिक मिलान नहीं होने पर जांच कर रहे पुलिसकर्मी और अधिकारियों ने शक के आधार पर उनसे पूछताछ शुरू कर दी।
पूछताछ के दौरान उनके कागजात की भी जांच की गई, जिसके बाद यह प्रमाणित हो गया कि वेलोग फर्जी हैं। गिरफ्तार किये गये अभ्यर्थियों ने बताया कि उन लोगों ने लिखित परीक्षा स्कॉलर से दिलवाया था। गर्दनीबाग़ थाना की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बिहार पुलिस कांस्टेबल बहाली में फिजिकल परीक्षा देने आए अब तक कुल 21 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।