राष्ट्रीय

रामबन नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन टनल का हिस्सा ढहा, करीब 10 मजदूर मलबे में दबे, बचाव कार्य जारी

रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu Srinagar National Highway) पर निर्माणाधीन चार लेन की सुरंग का एक हिस्सा बृहस्पतिवार रात को ढह जाने से कई लोग उसमें फंस गए, जिनमें से चार को बचा लिया गया है. जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कहना है कि मलबे में अब भी 10 मजदूर फंसे हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

अधिकारियों ने बताया कि खूनी नाले में सुरंग के आगे का एक छोटा हिस्सा जांच के दौरान ढह गया. उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना ने संयुक्त बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि चार लोगों को बचा लिया गया है और उनका इलाज चल रहा है.

उन्होंने बताया कि सुरंग के आगे के हिस्से की तरफ खड़े बुलडोजर और ट्रक समेत कई वाहन और मशीनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

मौके पर रामबन के उपायुक्त, प्रोजेक्ट के निदेशक, डीआईजी और एसएसपी मौजूद हैं. हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रामबन और रामसू के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग के गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. मैं डीसी मुसरत इस्लाम के साथ लगातार संपर्क में हूं. करीब 10 मजदूर मलबे में दबे हैं. बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights