29 जनवरी को होगा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम, 2.26 करोड़ से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन
‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ कार्यक्रम के लिए इस बार रिकाॅर्ड रजिस्ट्रेशन हुए हैं. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए MyGov पोर्टल पर 2 करोड़ से अधिक पंजीकरण दर्ज किए हैं. पीएम मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का इस बार सातवां संस्करण आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम, इटपो, प्रगति मैदान में होगा. कार्यक्रम 29 जनवरी 2024 को सुबह 11 बजे से शुरू होगा.
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार इस वर्ष कुल 22631698 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. MyGov पोर्टल के अनुसार, 205.62 लाख से अधिक छात्रों, 14.93 लाख शिक्षकों और 5.69 लाख अभिभावकों ने पंजीकरण किया है. इस साल पीपीसी 2024 का आयोजन टाउन-हॉल प्रारूप में किया जाएगा. कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ लगभग 4,000 प्रतिभागी बातचीत करेंगे.
स्कूलों में होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
कार्यक्रम के अग्रदूत के रूप में 12 जनवरी से शुरू होकर युवा दिवस 23 जनवरी, 2024 तक स्कूल स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इनमे मैराथन, संगीत प्रतियोगिता, मेमे प्रतियोगिता जैसी कई सीखने की गतिविधियां शामिल हैं.
23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर परदेश भर में 500 जिलों में एक पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. विषयों में चंद्रयान, भारत की खेल सफलता आदि शामिल होंगे-जो दिखाते हैं कि कैसे परीक्षाएं जीवन का एक उत्सव हो सकती हैं.
बता दें कि PPC 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 दिसंबर 2023 से शुरू होकर 12 जनवरी 2024 तक चली थी. लगभग 2050 प्रतिभागियों को MyGov पोर्टल पर उनके सवालों के आधार पर चुना जाएगा. कार्यक्रम में पीएम मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बोर्ड परीक्षा पर चर्चा करेंगे. साथ ही छात्रों को बोर्ड परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त होने का मंत्र भी देंगे.