गौड़ सिटी के 6th एवेन्यू में हुआ एओए का शपथ समारोह
बीती 30 जुलाई 2023 को गौर सिटी के 6th एवेन्यू में एओए के द्वितीय चुनाव प्रक्रिया का समापन शांति पूर्ण ढंग से हुआ
18 उमीदवारो से 10 उम्मीदवारो विजय हासिल करी
पूरे चुनाव के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन सहयोग रहा
आज 6 अगस्त को किड्सपार्क मे शपथ समारोह का आयोजन चुनाव समिति द्वारा किया गया ,निवासी अनीता प्रजापति ने बताया कि विजयी 10 उम्मीद वारो में ,अश्विनी सिंह अध्यक्ष,कपिल देव शर्मा उपाध्याय, रीमा जुनेजा महासचिव ,जितेंद्र नेगी कोषाध्यक्ष नियुक्त हुए
सभी पद अधिकारियो के साथ बाकी सदस्यों नर्मदा उपाध्याय,रजत त्यागी ,संजीव सोंधी,बी.एम.बाली ,चंचल कुमार,दीपक सिंह राउतेला आदि सदस्यों को चुनाव समिति के 8 सदस्यों नें शपथ दिलवाई, नव निर्वाचित एओए ने निवासियों को आश्वासन दिया कि वह सोसाइटी के भलाई के लिए कार्य करेंगे और समस्याओ का समाधान जल्द से जल्द करेंगे.
कार्यक्रम मे भूतपूर्व एओए के सदस्यों को भी उनकी सेवाओं के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इसके साथ सोसाइटी मेन्टेनस टीम को भी सम्मानित किया गया ,साथ ही चुनाव समिति के सदस्यों के कार्यो की सराहना हुई और उन्हे सुचारु रूप से चुनाव करवाने हेतु एओए की तरफ से मोमेंटो दिये गए ,मंच का संचालन अमरजीत ने किया
शपथ समारोह में बड़ी संख्या में निवासी उपस्थित रहे .