नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया पिंक बूथ का उद्घाटन
उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व जागरूकता हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति-4 अभियान के क्रम में महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा थाना फेस-2 व थाना सेक्टर-49 नोएडा क्षेत्रांतर्गत गेझा और बरोला में पुलिस पिंक बूथ का उद्घाटन किया गया।*
*कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व जागरूकता हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति-4 अभियान के क्रम में आज दिनांक 24.10.2023 को विजयादशमी पर्व के पावन अवसर पर महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा थाना फेस-2 व थाना सेक्टर-49 नोएडा क्षेत्रांतर्गत गेझा और बरोला में पुलिस पिंक बूथ का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नर महोदया द्वारा उपस्थित बच्चों को अध्ययन सामग्री (बैग, किताब,पानी की बोतल, टिफिन, आदि) वितरीत किये गये तथा महिलाओं को पुलिस पिंक बूथ में निसंकोच अपनी शिकायत करने के लिए प्रेरित किया गया।*
*पुलिस पिंक बूथ का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराना है। इन बूथ पर महिला पुलिस कर्मी ही तैनात होगीं जिससे शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं को अपनी परेशानी बताने में किसी प्रकार की हिचक महसूस ना हो। कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने में पुलिस पिंक बूथ की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। पुलिस पिंक बूथ के माध्यम से महिलाओं/बालिकाओं को एक ऐसा स्थान भी उपलब्ध कराना है जहां वे विशेष परिस्थिति, क्षणिक विश्राम या प्राथमिक उपचार में उपयोग कर सकें। प्रत्येक थाने पर महिला शिकायतकर्ता या पीड़िता की सहायता हेतु महिला हेल्प डेस्क तथा 4 पुलिस पिंक बूथ संचालित हैं। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में पुलिस पिंक बूथ की संख्या 06 हो गई है। महिलाओं की सुरक्षा एवं उन्हें सशक्त करने की ओर एक और सराहनीय कदम है।*
*इस कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री बबलू कुमार, डीसीपी महिला सुरक्षा सुश्री प्रीति यादव, डीसीपी मुख्यालय श्री विशाल पांडेय, डीसीपी नोएडा श्री हरीश चंदर, डीसीपी FRO/लाइन श्री रामबदन सिंह, एडीसीपी नोएडा श्री शक्ति अवस्थी, एडीसीपी सेंट्रल नोएडा श्री हृदेश कठेरिया, एसीपी सेंट्रल नोएडा प्रथम श्री पवन गौतम ,एसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती वर्णिका सिंह, एसीपी नोएडा 3 श्री सौरभ श्रीवास्तव व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।*
*