ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

आगामी 13 मई 2023 को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

ग्रेटर नोएडा संवाददाता, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुये उन्हें जानकारी दी है कि आगामी 13 मई 2023 द्वितीय शनिवार को पूरे जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन मुख्यालय एवं तहसील स्तरीय न्यायालयों में होने जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामलें, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के मामलें, बिजली व पानी से संबंधित मामले, चेक बाउंस से संबंधित धारा 138 एनआई एक्ट/बैंक रिकवर वाद, मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर/श्रमवाद, वैवाहिक पारिवारिक वाद, भूमि अध्याप्ति वाद, सेवा निवृत्ति के परिलाभो संबंधित मामले, भू-राजस्व वाद, सेवा संबंधित मामलें, प्री लिटिगेशन मामलें, ई-चालान एवं आर्बीट्रेशन के निष्पादन के साथ-साथ सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण योग्य अन्य विवाद, जिसमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना के अधीन संधि के लिए इच्छुक हों तथा निस्तारित किये जाने योग्य मामले व अन्य विवादों का निस्तारण उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किये जाएंगे। अतः अधिक से अधिक सख्या में पहुॅच कर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें।उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में समस्त तैयारियाॅ समय रहते पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाये।ताकि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराया जा सकें और राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए लम्बित/चिन्हित/निस्तारण योग्य वादों/प्रकरणों की सूचनायें निर्धारित प्रारूप पर एवं ई-मेल dlsa.gbnnoida@gmail.com पर यथाशीघ्र सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद गौतमबुुद्धनगर व अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध करा दें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights