दिल्ली। दिलशाद गार्डन इलाके में जीटीबी अस्पताल में शनिवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिला है। मृतक की शिनाख्त 21 साल के मिथुन के तौर पर की है। इस संबंध में पुलिस ने जीटीबी एनक्लेव थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जीटीबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। मामले की आगे की जांच के लिए फिलहाल पुलिस घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, मिथुन परिवार सहित जीटीबी अस्पताल परिसर में बनी झुग्गियों में रह रहा था। परिवार में माता-पिता और पत्नी है। उसके पिता पीडब्ल्यूडी में काम करते हैं। मिथुन फिलहाल बेरोजगार था। वह शनिवार सुबह अस्पताल परिसर में ही मृत मिला है। जांच में पता चला है कि सिर पर गंभीर चोट लगी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या किए जाने की बात सामने आई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।