खेलमनोरंजन

एम एस धौनी फिर से बने CSK टीम के कप्तान, रवींद्र जडेजा ने इस वजह से छोड़ दी कप्तानी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है और उन्होंने एक बार फिर टीम के स्टार कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से यह जिम्मेदारी फिर से संभालने का आग्रह किया है. जडेजा को इस सीजन की शुरुआत से पहले येलो आर्मी सीएसके की कमान खुद एमएस धोनी ने ही सौंपी थी. लेकिन इस सीजन डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई का अभी तक का सफर खराब रहा, जिसके बाद जड्डू ने कप्तानी से हटने का फैसला ले लिया.

इस सीजन अब तक कुल 8 मैच खेल चुकी सीएसके की टीम सिर्फ 2 में ही जीत दर्ज कर पाई है. उसके सिर्फ 4 अंक हैं और वह अंक तालिका में 9वें पायदान पर है. वह सिर्फ मुंबई इंडियन्स (MI) से ऊपर है, जो अब तक अपनी पहली जीत तलाश रही है. जड़ेजा ने कप्तानी छोड़ने का यह फैसला इसलिए लिया है, ताकि वह अपने खेल पर और फोकस और ध्यान लगा सकें.

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि खुद को कप्तानी की जिम्मेदारी से अलग करने वाले धोनी ने टीम के हितों और जडेजा को खेल पर ध्यान देने के मकसद से एक बार फिर से कमान संभालने को हामी भर दी है और अब बाकी बचे मैचों में वह ही चेन्नई की कप्तानी करते दिखाई देंगे.

बता दें चेन्नई रविवार को अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेलेगी. चेन्नई की टीम भले अभी दबाव में हो लेकिन अभी भी उसके प्ले ऑफ में पहुंचने की संभावनाएं बची हैं और अब जब उसके करिश्माई कप्तान धोनी ने टीम की कमान फिर से संभाल ली है तो फैन्स को उनसे इस करिश्मे की एक बार फिर आस होगी.

धोनी अपनी इस टीम को पहले ही चार बार चैंपियन बना चुके हैं. वह मुंबई इंडियन्स के बाद इस लीग में सर्वाधिक खिताब जीतने वाली दूसरी टीम है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights