हरियाणा। रोहतक के आर्य नगर थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने वाइन शॉप से तीन लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी भागते हुए एक राहगीर से बाइक लूटकर फरार हो गए। घटना लेबर चौक के पास करीब 8:00 बजे की है। वाइन शॉप की तरफ से दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि जी टाउन कंपनी की और से वाइन शॉप को नरेश कुमार संचालित कर रहे हैं। रविवार शाम को वाइन शॉप पर तीन सेल्समैन थे। एक सेल्समैन पास की दुकान पर गया था। जबकि एक रविंद्र और दूसरा रवि दुकान पर ही था।
बदमाश वाइन शॉप में घुसे और शराब की बोतल लेकर उसके रेट पूछने लगे इसी दौरान पिस्तौल तानकर सेल्समैन को जान से मारने की धमकी दी और कैश लूटकर भाग खड़े हुए। दोनों बदमाश कुर्ता पजामा पहन कर आए थे और मुंह पर नकाब एवं हाथों में दस्ताने पहन रखे थे। बदमाश पैदल ही आए थे और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद रास्ते में एक युवक से बाइक लूटकर फरार हो गए। पुलिस घटना के जांच में जुटी है।