विवाहिता को भारी पड़ा प्रेम-प्रसंग, पति ने दिया तलाक फिर प्रेमी भी छोड़कर हुआ फरार
मसवासी। उप नगर टांडा की एक विवाहिता मसवासी के एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया। जब पति को पता चला तो उसने उसे तीन तलाक दे दिया। इसके बाद विवाहिता अपने प्रेमी के साथ दिल्ली चली गई। कुछ समय बिताने के बाद प्रेमी उसके मायके छोड़ कर भाग गया। बार-बार कॉल करने के बाद भी जब संपर्क नहीं हुआ तब वह प्रेमी के घर आ पहुंची। वहां प्रेमी नहीं मिला। प्रेमी के परिजन ने उसे घर में नहीं घुसने दिया। इसके चलते मोहल्ले में हंगामा हो गया। विवाहिता मसवासी पुलिस चौकी पहुंच गई जहां उसने तहरीर देकर प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कोतवाली टांडा अंतर्गत एक मोहल्ला निवासी युवती का विवाह टांडा क्षेत्र निवासी एक युवक से हुआ था। इनके बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। बताते हैं कि युवक के घर मसवासी निवासी एक युवक का आना जाना था। इसके चलते विवाहिता से उसका संपर्क हुआ और दोनों एक-दूसरे से प्रेम प्रसंग हो गया। इसी दौरान विवाहिता के पति को इस बात की भनक लग गई कि उसकी पत्नी मसवासी के युवक से प्रेम करती है। युवक ने अपनी ससुराल समेत परिजन से इस बात की शिकायत रखी तो सभी सन्न रह गए। विवाहिता को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह प्रेमी के संपर्क में बराबर बनी रही। इसके चलते पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। इसके बाद विवाहिता अपने प्रेमी के साथ दिल्ली चली गई। अभी दो दिन ही बीते थे कि वह प्रेमिका को झांसा देकर लौट आया कि उत्तराखंड के काशीपुर स्थित फैक्टरी में काम करेगा और वहीं किराये के मकान में रहेंगे। आरोप है कि वह काशीपुर तो नहीं पहुंचा बल्कि विवाहिता को टांडा में छोड़कर अपने घर मसवासी आ गया। विवाहिता का कहना है कि जब कई दिन तक प्रेमी के वापस नहीं लौटा तब उसने कॉल पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका लेकिन उसे यह पता चल गया कि उसका प्रेमी अपने घर मसवासी में ही है।
सोमवार को वह प्रेमी से मिलने के लिए उसके घर आ गई। यहां प्रेमी नहीं मिला। उसने प्रेमी के परिजन को पूरी बात बताई और जब कहा कि वह इसी घर में रहेगी तो प्रेमी के परिजन भड़क गए और उन्होंने उसे घर में नहीं रहने दिया। आरोप है कि उसे भगा दिया गया। प्रेमिका ने एक बार फिर प्रेमी को कॉल की लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आया। इसके बाद वह मसवासी पुलिस चौकी पहुंची और तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। इस मामले में चौकी इंचार्ज श्रीपाल सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी। इस बीच यह प्रकरण नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।