अपराधदिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली

दिल्ली में शराबियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नशे में गाड़ी चलाने पर 495 लोगों पर केस; 347 लाइसेंस जब्त

नए साल के जश्न के मौके पर 31 दिसंबर की रात बाइक और कारों में हुड़दंग मचाने वालों पर दिल्ली पुलिस ने जबरदस्त एक्शन लिया है. नए साल की पूर्व संध्या पर राजधानी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने देर-रात ऑपरेशन चलाया. इसके तहत दिल्ली यातायात पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघनों करने वालों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की. आधी रात को सैकड़ों अपराधियों को पुलिस के जरिए पकड़ा गया.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में 495 लोगों पर केस दर्ज किया. इसके अलावा, 132 लोगों को सड़क के गलत साइड पर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने लापरवाह तरीके से ड्राइविंग करने वाले लोगों को भी निशाने पर लिया. 47 ड्राइवर ऐसे थे, जिन्होंने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए न सिर्फ खुद को, बल्कि सड़क पर गुजर रहे लोगों को भी खतरे में डालने का काम किया. इन सभी को पुलिस ने हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नियम तोड़ने वालों के जब्त हुए लाइसेंस

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों से कुल 347 लाइसेंस जब्त किए, ताकि ये बार-बार नियमों का उल्लंघन नहीं कर पाएं. सड़क पर मॉडिफाइड शीशे लगे हुए कार लेकर घूमने वाले लोगों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की. अवैध टिंटेड ग्लास वाले 117 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया. गलत तरीके से पार्किंग की 3452 घटनाएं सामने आईं. ऐसे करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया गया और कुछ की तो पुलिस ने गाड़ियां ही उठाकर ले जाना बेहतर समझा.

ट्रैफिक में बाधा डालने या पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने के लिए कुल 613 वाहनों को उठाया गया. पुलिस ने अलग-अलग नियमों के उल्लंघनों के लिए 566 ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की. पुलिस पूरी रात मुस्तैदी के साथ तैनात रही है. सिर्फ दिल्ली यातायात पुलिस ही एक्शन में नजर नहीं आई है, बल्कि दिल्ली पुलिस भी किसी भी तरह के अपराध को अंजाम देने से रोकने के लिए अलर्ट रही. यही वजह है कि राजधानी में रात के वक्त कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights