साप्ताहिक बाजारों में पॉलिथीन पर बैन के लिए ’मैं हूं विकल्प’ अभियान शुरू
सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने को ग्रेनो प्राधिकरण की पहल
-देश भर में 01 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर लग चुकी है रोक
——————————————
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने साप्ताहिक बाजारों में पॉलिथीन के उपयोग पर रोकने के लिए ’मैं हूं विकल्प’ अभियान की शुरुआत कर दी है। प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की टीम बाजारों में जाकर दुकानदारों व खरीदारों को जागरूक कर रही है। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की सीख दे रही है।
दरअसल, एक जुलाई से देश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी अपने एरिया में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर जनस्वास्थ्य विभाग की टीम अब साप्ताहिक बाजारों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं। जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सलिल यादव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी साप्ताहिक बाजारों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैै। 18 जुलाई को सेक्टर डेल्टा वन के साप्ताहिक बाजार में और 19 जुलाई को सेक्टर एक के साप्ताहिक बाजार में ’मैं हूं विकल्प’ के अंतर्गत जागरुकता अभियान चलाया। इसके तहत लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने और कपडे़ का थैला साथ लाने की सीख दी गई। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सभी साप्ताहिक बाजारों में जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण जागरुकता अभियान के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों व खरीदारों के चालान भी काटने की तैयारी कर रहा है।