ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अन्तर्गत विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

ग्रेटर नोएडा संवाददाता, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में 4 मार्च 2023 से 11 मार्च 2023 तक अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर महिलाओं के लिये विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुये। उक्त के क्रम में जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर अवनीश सक्सैना दिशा-निर्देशन में तथा राजीव कुमार वत्स अपर जिला जज/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन गौतमबुद्वनगर के सभागार में महिलाओं के हितार्थ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजीव कुमार वत्स अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर में उपस्थित महिलाओ को उनके मौलिक अधिकारों तथा महिलाओं के के संबंध में निर्गत विधियों तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा महिलाओं के हित संरक्षण हेतु कानून जैसे भारतीय दण्ड संहिता 1860, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, दण्ड प्रक्रिया संहिता, महिलाओं का घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005, दहेज प्रतिषेध कानून 1961, बच्चों का लैगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम, महिलाओं का कार्यस्थल पर यौन शोषण (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 201, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 गिरफ्तारी एवं पूर्व गिरफ्तारी के समय एवं उसके बाद महिलाओं के अधिकारों के बारे में महिलाओ को जानकारी उपलब्ध कराई गयी। इसके अतिरिक्त पूनम तिवारी जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतमबुद्वनगर द्वारा शिविर में महिलाओं को लिंगानुपात को रोकने, शिशु के लिंग की जाॅच कराने, कार्य स्थल पर यौन शोषण, दहेज प्रथा आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त शिविर में रिर्सोस पर्सन के रुप में उपस्थित कविता नागर एवं नीलम चन्द द्वारा भी महिलाओं को उनके कत्र्तव्यों के प्रति जागरुक रहने तथा भ्रुण हत्या, लैगिंक शोषण, सम्पत्ति में समानता का अधिकार, लैंगिक हमला,अश्लील फिल्मे एवं अश्लील सामग्री रखने आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करायी गयी।शिविर में राजीव कुमार वत्स अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर के साथ पूनम तिवारी जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतमबुद्वनगर के साथ रिर्सोस पर्सन के रुप में नामित कविता नागर,नीलम चन्द तथा बालचन्द नागर,खुशी अग्रवाल,सुषमा सहाय, श्रेया कुमारी पीएलवी व अधिक संख्या में महिलाये उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights