एनपीसीएल कार्यालय पर किसान एकता संघ की वार्ता हुई
ग्रेटर नोएडा ÷आज दिनांक 12/1/2022 को किसान एकता संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनीष बीडीसी के नेतृत्व में एनपीसीएल के वाइस प्रेसिडेंट सार्थक गांगुली के साथ वार्ता हुई इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया की 3 जनवरी को किसान एकता संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था जिसमें 8 मांगों को लिखित में दीया गया और 1 सप्ताह बाद सभी मांगों को वार्ता के लिए सार्थक गांगुली के साथ वार्ता का समय दिया गया आज वार्ता के दौरान 8 बिंदुओं पर वार्ता हुई जिसमें 5 बिंदुओं पर सहमति बनी तीन बिंदु पर 1 सप्ताह का समय मांगा जिसमें किसानों के ऊपर लगाए गए झूठे मुकदमे ,किसानो केे पास भेजे गये गलत बिल व किसानों को नए कनेक्शन के लिए गाव_गाव में 1 सप्ताह में कैंप लगाकर निस्तारण कर दिया जाएगा इस मौके पर वनीश प्रधान सतीश कनारसी मनीष बीडीसी,वीरेंद्र नागर, अरविंद सेक्रेटरी, मनीष पंचायतन अवध बिधूड़ी ,संदीप पहलवान, आदि लोग मौजूद रहे