अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
कासना पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना कासना पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त विकास पुत्र ओमवीर निवासी ग्राम डाढा थाना कासना गौतमबुद्धनगर को विनोद भाटी गोल चक्कर के पास से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि 5 जनवरी 2023 को वादी ओमपाल पुत्र माँमचन्द निवासी ग्राम लुहारली थाना दादरी गौतमबुद्धनगर की तहरीर पर उनकी पुत्री को अभियुक्त विकास पुत्र ओमवीर निवासी ग्राम डाढा थाना कासना गौतमबुद्धनगर (पति) व जेठ,जेठानी व सास के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट करते हुए हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना कासना पर मुकदमा अपराध संख्या 04/2023 धारा 498ए,304बी,323 भादवि व 3/4 दहेज अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया था।जिसके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।