कासना पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना कासना पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना करने वाले अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम ऊसवा थाना सासनी जिला हाथरस हालपता चमन वाली गली कस्बा कासना थाना कासना गौतमबुद्धनगर को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान कस्बा कासना के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।जिसके सम्बन्ध में थाना कासना पर मुकदमा अपराध संख्या 52/2023 धारा 376एबी भादवि व 5 (एम)/6 पॉक्सो अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है। जानकारी के अनुसार 4 मार्च 2023 को वादी मुकदमा की तहरीर के आधार पर पड़ोस में रहने वाले अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम ऊसवा थाना सासनी जिला हाथरस हालपता चमन वाली गली कस्बा कासना थाना कासना गौतमबुद्धनगर द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री उम्र करीब 8.5 वर्ष के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में थाना कासना पर उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत किया गया था।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।