व्यापार

करण अडानी का हुआ प्रमोशन, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड के बनाये गए नए मैनेजिंग डायरेक्टर

नई दिल्ली: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है। अडानी पोर्ट में करण अडानी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। करण अडानी को कंपनी का एमडी यानी मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) बना दिया गया है। इससे पहले वे कंपनी के सीईओ (CEO) के रूप में अडानी पोर्ट में कार्य कर रहे थे। अब तक गौतम अडानी (Gautam Adani) कंपनी के एमडी का पद रहे थे। अब उन्हें कंपनी का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बनाया गया है। वहीं निसान मोटर्स के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी अश्विनी गुप्ता को करण अडानी की जगह सीईओ बनाया गया है। कंपनी की ओर से आज स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दी गई है। इसी के साथ अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCDs) के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है।

बोर्ड बैठक में हुआ फैसला

कंपनी के मुताबिक, आज 3 जनवरी 2024 को अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के बोर्ड ने बैठक की थी। इस बैठक में 5 हजार करोड़ रुपये तक फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है। कंपनी भारत में 13 पोर्ट और टर्मिनल्स को ऑपरेट करती है, जिसमें उसका सबसे बड़ा कंटेनर हैंडलिंग पोरर्ट, गुजरात का मुंद्रा भी शामिल है। अडाणी ग्रुप की कंपनियां कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए फंड जुटाना शुरू कर रही हैं, और अगले दशक में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर सात ट्रिलियन रुपये खर्च करने की योजना बना रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights