लखीमपुर खीरी लाइनमैन गोकुल की आत्महत्या के मामले में जेई नागेन्द्र शर्मा और सहयोगी गिरफ्तार
पलियाकलां-खीरी। हाइडिल परिसर में लाइनमैन के आत्मदाह के मामले में आरोपी जेई व लाइनमैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं को बढ़ाया गया है।
पलिया शहर के बिजली विभाग के हाइडिल कॉलोनी में रहने वाला लाइनमैन गोकुल प्रसाद गोला के पास अलीगंज में तैनात था। उसने शनिवार रात खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह कर लिया था। रविवार को लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत से पहले उसका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह जेई और एक अन्य पर तबादले के नाम पर उत्पीड़न करने और पत्नी पर गलत नजर रखते हुए अनुचित मांग करने का आरोप लगा रहा था। गोकुल की मौत के बाद उसकी पत्नी राजकुमारी ने जेई नागेंद्र कुमार और लाइनमैन जगत पाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों की गिरफ्तार सोमवार की दोपहर तक ना होने पर परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया था। सूचना पर भाजपा विधायक रोमी सहानी भी मृतक के घर पहुंचे थे और परिजनों से मुलाकात की थी। तब अंतिम संस्कार करने को परिजन राजी हुए थे। सीओ पलिया संजय नाथ तिवारी ने बताया कि विवेचना के दौरान इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा भी बढ़ाई गई। उन्होंने बताया कि लगातार दबिश के बाद जेई नागेंद्र कुमार निवासी तरसड़ा थाना फूलपुर जिला वाराणसी व उसके साथी जगतपाल उर्फ बबलू निवासी विजयगढ़ जिला अलीगढ़ को टेहरा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।