ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
आगामी 29 अप्रैल को कक्षा 6 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 ब्लॉकवार 6 परीक्षा केंद्रों पर होगी आयोजित
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, जवाहर नवोदय विद्यालय धूम मानिकपुर दादरी के प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 29 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को जनपद गौतमबुद्धनगर के ब्लॉकवार 6 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कक्षा 6 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2023 आयोजित होगी जिसमें जनपद के 1695 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्रों की हार्ड कॉपी परीक्षार्थियों को वितरित कराने के उद्देश्य से संबंधित ब्लाक में पहुंचा दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/en/home1 या https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ से भी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।