निर्दलीय विधायक अन्नू खान ने किया जनसंपर्क, लोगो ने कहा अब तक नही था कोई विकल्प ।
ग्रेटर नोएडा दादरी विधानसभा से निर्दलीय विधायक प्रत्यासी अन्नू खान को सोसाइटी निवासियों और क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है आज ग्रेटर नोएडा के कई क्षेत्रों में किया जनसंपर्क में लोगों ने कहा कि हमारे पास नहीं था कोई विकल्प, अब चुनेगे अपना विधायक ।
निर्दिलीय प्रत्यासी अन्नू खान ने आज ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर साइट सी साकीपुर गांव में जाकर जनसंपर्क करके लोगों से वोट मांगे उन्होंने कहा कि गाँव का विकास किए बिना शहर का विकास संभव नही, हम करेगे गाँव का विकास उसके बाद वीवीआइपी होम्स सोसायटी के सोसाइटी प्रतिनिधियों से मुलाकात की उसके बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट कि सेक्टर 3बी आरडब्लूए के पदाधिकारियों के साथ जाकर जनसंपर्क कर वोट मांग कर अपने कार्य को दिखाकर लोगों को एक अच्छा प्रतिनिधि चुनने की सलाह दी, निर्दलीय विधायक प्रत्याशी अन्नू खान ने जनता से अपील की है की एक अच्छा प्रत्याशी को चुने जो आपकी बात हर जगह कह पाए ।
आज साथ मे संतोष वर्मा, उमेश सिंह, सुशील सैनी, आसिम खान, राशिद खान, राहुल यादव, नितिन राणा आदि सदस्य रहे ।