देश के इस राज्य में महिलाओं को हर महीने मिलेंगे हजार रुपये, लॉन्च हुई योजना; जानिए इसके बारे में
द्रविडों के प्रेरणा सीएन अन्नादुरई की जयंती पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने महिलाओं के लिए द्रमुक सरकार की प्रमुख 1,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता योजना शुरू की। स्टालिन ने इस योजना की शुरुआत करते हुए कई लाभार्थियों को बैंक डेविट कार्ड वितरित किए।
मंत्रियों ने अपने-अपने जिले में इस योजना की शुरुआत की। इस आय कार्यक्रम का नाम ‘मगलिर उरीमई थोगई थिट्टम’ पूर्व मुख्यमंत्री ‘कलैग्नार’ एम करुणानिधि के नाम पर रखा गया है और राज्य सरकार ने इस योजना को ‘महिलाओं’ का अधिकार बताया है।
मुख्यमंत्री स्टालिन ने योजना के कार्यान्वय के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ हुई पहली बैठक में कहा कि यह तमिलनाडु में लागू होने वाली एक बड़ी योजना है। राज्य सरकार ने बताया कि इस योजना से 1.06 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा।