उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

उपचुनाव में भाजपा ने झोंका दम, सीएम योगी व राजनाथ के साथ प्रचार करेंगे केंद्र व यूपी के 24 मंत्री

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंक रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने आजमगढ़ और रामपुर सीट पर प्रचार करने वाले नेताओं की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 40 नेता स्टार प्रचारक बनाए गए हैं। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी उपचुनाव में वोट मांगते नजर नहीं आएंगी।

केंद्रीय मंत्री मांगेंगे बीजेपी उम्मीदवारों के लिये वोट
डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी दोनों सीट पर प्रचार करेंगे। इस लिस्ट में राधा मोहन सिंह, सुनील ओझा, संजीव चौरसिया, महेंद्र नाथ पांडे, मुख्तार अब्बास नकवी, साध्वी निरंजन ज्योति, एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, पंकज चौधरी, बीएल वर्मा समेत कई सांसद व केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।

योगी की सेना करेगी प्रचार
वहीं, इस लिस्ट में योगी सरकार के मंत्रियों को भी जगह मिली है। इसमें मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पूर्व डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा, मंत्री धर्मपाल सिंह, भूपेंद्र चौधरी, बेबी रानी मौर्य, नंद गोपाल नंदी, अरविंद कुमार शर्मा, अनिल राजभर भी स्टार प्रचारक बनाए गए हैं। गोरखपुर से सांसद रवि किशन भी आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के लिए वोट मांगते नजर आएंगे। इसके साथ ही मंत्री जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, असीम अरुण, गिरीश यादव, जसवंत सैनी, बलदेव ओलख, विजय लक्ष्मी गौतम, विनोद सोनकर, सकलदीप राजभर, हरिनारायण राजभर, सांसद प्रवीण निषाद, रविंद्र कुशवाहा, संगीता यादव, अनूप गुप्ता, मोहित बेनीवाल और धर्मेंद्र सिंह को भी जगह मिली है।

सपा के खाते वाली हैं दोनों सीटें
बता दें कि सपा मुखिया एवं आजमगढ़ से सांसद रहे अखिलेश यादव के मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से और आजम खान के रामपुर सीट से विधायक बनने के बाद दोनों ही नेताओं को अपनी-अपनी लोकसभा सीट से इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके बाद अब आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। 23 जून को मतदान होगा।

दोनों सीट पर होगा कड़ा मुकाबला
वहीं, उम्मीदवारों की बात करें तो बीजेपी ने पूर्व विधान परिषद सदस्य घनश्याम सिंह लोधी को रामपुर से और प्रख्यात भोजपुरी गायक एवं अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ को आजमगढ़ से दोबारा प्रत्याशी बनाया है। वहीं, सपा ने आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को और आसिम रजा को रामपुर से मैदान में उतारा है। बहुजन समाज पार्टी ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को आजमगढ़ से उम्मीदवार बनाया है। बसपा रामपुर लोकसभा उपचुनाव नहीं लड़ेगी। वहीं, कांग्रेस उपचुनाव में हिस्सा नहीं ले रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights