हजारों फ्लेट की रजिस्ट्री न होने पर नेफोमा ने सांसद को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर रजिस्ट्री कराने की मांग की ।
जनपद गौतम बुद्ध नगर में हजारों फ्लैट बायर्स द्वारा बिल्डरों को पूरे पैसे देने के बाद भी रजिस्ट्री ना कराए जाने के संबंध में आज फ्लैट बायर्स की संस्था नेफोमा नोएडा स्टेट फ्लैट ओनर्स मेंबर एसोसिएशन ने क्षेत्र के सांसद डॉ महेश शर्मा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर रजिस्ट्री कराए जाने की दरख्वास्त की ।
नेफोमा संस्था ने अपने पत्र में लिखा है कि गौतम बुध नगर के ग्रेटर नोएडा, नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर परियोजनाओं में पिछले 10 वर्षों से फ्लैट बुक किए फ्लैट बायर्स द्वारा बिल्डरों को अपने जीवन भर की पूरी कमाई पूरे पैसे देने के बाद भी बिल्डरों द्वारा हजारों फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री नहीं कई की गई है हजारों फ्लैट बायर्स सैकड़ों प्रोजेक्ट में बिल्डरों द्वारा रहने के लिए दे दिया गया है और बिल्डरों ने फ्लेट की पजेशन देते समय यह कहा गया था कि आप की रजिस्ट्री जल्द कर दी जाएगी लेकिन बिल्डरों द्वारा रजिस्ट्री नहीं की गई है लगभग पचास हजार फ्लैट बायर्स रजिस्ट्री की वजह से परेशान हैं और अपने मालिकाना हक के लिए हर रविवार धरना प्रदर्शन करते हैं ।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की प्राधिकरण से इस बारे में बात की गई तो प्राधिकरण का साफ साफ कहना है कि बिल्डरों द्वारा हमारी क़िस्तों के पैसे नहीं दिए गए हैं जिसकी वजह से उनको ओसी/सीसी नहीं दिया जा रहा है जिससे फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री नहीं हो रही है
नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कि ज्यादातर वह प्रोजेक्ट में पजेशन दी गई है जिसमें फ्लैट बायर्स रह रहे हैं और प्रोजेक्ट के दूसरे टावरों में काम चल रहा है बायर्स ने बिल्डर को पूरे पैसे दे दिए हैं तो इसमें फ्लैट बायर्स की क्या गलती है प्राधिकरण और बिल्डर के आपसी विवाद में फ्लैट खरीददार घुन की तरह पिस रहा है।