ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
सेक्टर बीटा 1 के स्टाफ कॉलोनी, ए ब्लॉक के सामने खाली पड़े ग्राउंड में झाड़ियां एव मलवा होने के सबंध में
महोदय आपको अवगत कराना चाहता हूं कि सेक्टर बीटा 1 में स्टाफ क्वार्टर के सामने ए ब्लॉक में खाली ग्राउंड है जिसके ऊपर से एक्सटेंशन लाइन जा रही है इसके लिए हमने प्राधिकरण में ग्रीन बेल्ट बनाने का भी अनुरोध किया था ना ही ग्रीन बेल्ट बनी ना ही पार्क कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों को भी अवगत कराया लेकिन उसके बावजूद भी ना ही इसे उद्यान विभाग करा रहा है ना ही सिविल विभाग, हमें अवगत कराने का कष्ट करें कि इस खाली पड़े ग्राउंड की साफ सफाई झाड़ियां मलबा कौन साफ कराएगा इसमें से जंगली जीव सांप ,बिच्छू ,गुहेरा, नेवला घरों में घुसते हैं जान माल की हानि होने का पूरा खतरा रहता है कृपया इसको जल्द से जल्द साफ कराने का कष्ट करें।