ससुराल वालों ने पारिवारिक विवाद के चलते महिला की हत्या कर शव को घर में छिपाया
वैशाली। जिले में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि ससुराल वालों ने पारिवारिक विवाद के चलते महिला की हत्या कर शव को घर में ही छिपा दिया। घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
शादी के बाद से ही चल रहा था विवाद
जानकारी के मुताबिक, घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव की है। मृतका की पहचान रूपा कुमारी (24), निवासी पुनपुन पटना के रूप में हुई है। रूपा की शादी अप्रैल 2024 में बिदुपुर के मधुरापुर गांव निवासी प्रशांत कुमार से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल में पारिवारिक कलह शुरू हो गया था। परिजनों के अनुसार कि रूपा अक्सर मायके फोन कर अपनी परेशानी बताती थी। ससुराल में उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता था।
रात में हुई हत्या, शव छिपाने का आरोप
रूपा के भाई संतोष कुमार ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बहन को उसके ससुराल वालों ने मार डाला और शव को घर में छिपा दिया। शादी के बाद से ही वे उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद बिदुपुर थाना प्रभारी आजाद कुणाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक मृतका के परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। जैसे ही आवेदन मिलेगा, प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की जांच के बाद होगा खुलासा
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्या के पीछे की सच्चाई सामने आएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।