सोनीपत। गांव हरसाना कलां के खेत में आपसी विवाद के बाद साथी ने मजदूर के सिर व माथे पर कस्सी से हमला कर उनकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने किसान के घर जाकर मजदूर को हार्ट अटैक होने की सूचना दी और भाग गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव हरसाना कलां निवासी सुरेश के खेत को नसीरपुर निवासी सतीश ने पट्टे पर ले रखा है। खेत में पानीपत के गांव जौरासी निवासी भल्ला (42) व बिंदरौली निवासी युवक रहते थे। वह आसपास के खेतों में मजदूरी करते थे। रात को दोनों ने खाना खाने के बाद शराब पी थी। जिसके बाद उनमें किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
आरोप है कि इसमें भल्ला को साथी मजदूर ने कस्सी से हमला कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। भल्ला के सिर व माथे पर वार किए गए हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भल्ला के शव को खेत में बने कमरे में प्लास्टिक के बैग से ढक दिया और बाहर ताला लगाकर भाग गया। उसने खेत मालिक के घर जाकर भल्ला को हार्ट अटैक होने की सूचना दी। जिसके बाद वह वहां से चला गया। बाद में मालिक खेत में पहुंचे तो मामले का पता लगा।
मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को अवगत कराया गया है। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने फोरेंसिक साइंस लैब की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सनी कस्सी बरामद की है। गांव हरसाना कलां के खेत में मजदूर का शव पड़ा होने की जानकारी मिली थी। कमरे में शव मिला है। मजदूर के सिर व माथे पर धारदार हथियार के निशान हैं। पास ही खून से सनी कस्सी मिली है। मृतक के परिजनों को अवगत कराया गया है।